नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति घोटाले की जांच से जुड़े अहम बिंदुओं पर पूछताछ करेगा। पूछताछ के मद्देनजर सीबीआई के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। इस मामले में 26 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी मुख्यमंत्री से नीति निर्माण प्रक्रिया के बारे में पूछ सकती है, विशेष रूप से उस 'लापता' फाइल के बारे में जिसे पहले मंत्रिपरिषद के समक्ष रखा जाना था। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति की राय और उस पर जनता और कानूनी राय वाली फाइल को मंत्रिपरिषद के सामने नहीं रखा गया और वह अभी नहीं मिल पाई है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी केजरीवाल से अन्य आरोपियों के बयानों के बारे में भी पूछताछ कर सकती है, जिन्होंने संकेत दिया था कि कुछ शराब कारोबारियों और 'साउथ लॉबी' को फायदा पहुंचाने के लिए नीति को कथित तौर पर किस तरह प्रभावित किया गया।
इसके अलावा, एजेंसी आबकारी नीति के निर्माण में केजरीवाल की भूमिका और व्यापारियों तथा साउथ लॉबी के सदस्यों द्वारा डाले गए कथित प्रभाव के बारे में उनसे पूछताछ कर सकती है। अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल से यह भी पूछा जा सकता है कि क्या वह नीति को मंजूरी देने से पहले इसे तैयार करने में शामिल थे।
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि ऐसे अन्य विषय भी हो सकते हैं जिन पर उनके जवाब मांगे जा सकते हैं। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह निर्धारित समय के अनुसार एजेंसी के सामने पेश होंगे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा प्रचारित कर रही है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। लिहाजा अगर सीबीआई को ऐसा आदेश दिया गया तो वह उसे मानने से इनकार नहीं कर सकती।
सीबीआई मुख्यालय के बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा : दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्धसैनिक बलों के कर्मियों समेत 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि राउज एवेन्यू में स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों ही स्थानों पर सड़कों पर पर्याप्त संख्या में अवरोधक भी लगाए जाएंगे ताकि आप कार्यकर्ता एवं समर्थक कोई समस्या खड़ी नहीं करें।
उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है। चूंकि वह मुख्यमंत्री हैं इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए निश्चित ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्धसैनिक बलों के कर्मियों समेत 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सीबीआई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ब्यूरो ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में बतौर गवाह जांच दल के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए रविवार पूर्वाह्न 11 बजे अपने मुख्यालय में बुलाया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है क्योंकि इस क्षेत्र में उस दिन कार्यालय बंद रहते हैं। सीबीआई ने जब सिसोदिया को अपने मुख्यालय बुलाया था तब भी उसने यही रणनीति अपनाई थी। उसने तब आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था।
इन आरोपों का संबंध दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति से है। सीबीआई शराब कारोबारियों द्वारा लाइसेंस पाने के लिए रिश्वत दिये जाने के आरोपों की जांच कर रही है। आप ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है लेकिन उसकी सरकार ने बाद में यह नीति निरस्त कर दी थी।