Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kerala Blast के आरोपी डोमिनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज, पड़ोसियों ने किए हैरान करने वाले खुलासे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala Blast के आरोपी डोमिनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज, पड़ोसियों ने किए हैरान करने वाले खुलासे
, सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (19:29 IST)
Kerala Blast  : केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के आरोपी डोमिनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज की गई है। सरेंडर करने से पहले आरोपी ने फेसबुक लाइव करके इन धमाकों की जिम्मेदारी ली और फिर भी यह बताया कि उसने विस्फोट क्यों किए। 
 
3 की मौत की खबर : सिलसिलेवार तरीके से हुए तीन ब्लास्ट में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। घटना में 40 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
पड़ोसियों ने किए हैरान करने वाले खुलासे : आरोपी डोमिनिक मार्टिन के कबूलनामे के बाद उसके पड़ोसी भी हैरान हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक मकान मालिक जलील ने कहा कि मार्टिन पांच साल से अधिक समय से किराए के मकान में रह रहा था, लेकिन वह मिलनसार स्वभाव का था। 
 
जलील ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान मार्टिन दुबई में इलेक्ट्रिकल फोरमैन के तौर पर काम करने चला गया था। उसका बेटा ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा है, जबकि उनकी बेटी कोच्चि में पढ़ती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 330 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन बढ़त