Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, प्रियंका ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

हमें फॉलो करें केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, प्रियंका ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
तिरुवनंतपुरम/ नई दिल्ली , रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (19:27 IST)
तिरुवनंतपुरम/ नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोच्चि जिले के कलामासेरी में एक ‘कन्वेंशन सेंटर’ में रविवार को हुए धमाके के बाद सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ब्लास्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में रविवार की सुबह हुए धमाकों में एक महिला की मौत हुई है। प्रियंका गांधी ने हमले की निंदा की है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। 
 
सीएमओ का बयान : मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि विजयन ने सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री के सम्मेलन भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक दरवेश साहेब ने पुष्टि की थी कि धमाका ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ से किया गया है।
दिल्ली में कड़ी सुरक्षा : राष्ट्रीय राजधानी में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मुख्य बाजारों, गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस दलों को नाकाबंदी करने के लिए सूचित किया गया है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों, मोटरसाइकिल चालकों और पीसीआर को सतर्क रहने के साथ ही प्राप्त होने वाली किसी भी जानकारी को नजरअंदाज नहीं करने के लिए कहा गया है।'
 
अधिकारी ने बताया कि हम भीड़भाड़ वाले बाजारों में पहले से ही बारीकी से नजर रखे हुए हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kerala Blast : हमने आग का गोला देखा, क्या बोले केरल ब्लास्ट के चश्मदीद