Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CAA को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, केरल सरकार ने दायर की याचिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें CAA को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, केरल सरकार ने दायर की याचिका
, मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (10:15 IST)
नई दिल्ली। केरल सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) की संवैधानिक वैधता को उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को चुनौती दी। किसी राज्य सरकार की ओर से केंद्र के इस कानून के खिलाफ दायर यह पहली याचिका है।
webdunia
याचिका में पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) संशोधन नियम 2015 और विदेशी (संशोधन) आदेश 2015 को भी चुनौती दी गई है जिसने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से उन गैरमुस्लिम प्रवासियों के प्रवास को नियमित कर दिया है, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले इस शर्त पर भारत में दाखिल हुए थे कि वे अपने घर में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वाहन से भाग आए थे।
webdunia
इस याचिका में कानून और न्याय मंत्रालय के सचिव और भारत सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है।
दरअसल संविधान का अनुच्छेद 131 भारत सरकार और किसी भी राज्य के बीच किसी भी विवाद में सर्वोच्च न्यायालय को मूल अधिकार क्षेत्र देता है।
 
सीएए को चुनौती देने वाली कम से कम 60 याचिकाएं शीर्ष अदालत में लंबित हैं, लेकिन किसी राज्य सरकार की ओर से यह पहली याचिका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Eight Wonders में शामिल Statue of Unity, सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा