Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल जी, आपके परिवार और आपकी पार्टी ने कश्मीर को तबाह कर दिया...

हमें फॉलो करें राहुल जी, आपके परिवार और आपकी पार्टी ने कश्मीर को तबाह कर दिया...
, बुधवार, 20 जून 2018 (13:11 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कश्मीर समस्या पर भाजपा की नीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल का करारा जवाब देते हुए इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है।
 
रिजिजू ने बुधवार को एक टवीट् करते हुए कहा कि सरदार पटेलजी ने सभी क्षेत्रों की समस्याओं को हल कर लिया था, लेकिन नेहरूजी ने कश्मीर का जिम्मा संभाला और इसकी वजह से अधिक दिक्कतें पैदा हुईं। 
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की आग में जल रहे जम्मू कश्मीर में हजारों लोग मारे गए हैं और कश्मीरी पंडितों की भी हत्या की गई है तथा राज्य से 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को बाहर जाना पड़ा है।
 
रिजिजू ने कहा कि आपके परिवार और आपकी पार्टी ने कश्मीर को तबाह करके रख दिया है और आप इसका आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार में शामिल भाजपा ने अपनी सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया।
 
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करते हुए गांधी ने कहा था कि अवसरवादी भाजपा-पीडीपी गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर को आग के हवाले कर दिया, इसकी वजह से हमारे बहादुर सैनिकों समेत अनेक निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं।

भारत को इसका भारी मूल्य चुकाना पड़ रहा है और इसने संप्रग की कईं वर्षों की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है तथा राज्यपाल शासन में और अधिक नुकसान उठाना पडेगा। अयोग्यता, हठी रवैया और नफरत हमेशा असफल रहती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार से ही राज्य में राज्यपाल शासन लग गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजयुमो की चुनौती, मध्यप्रदेश में सीएम उम्मीदवार घोषित करे कांग्रेस