नई दिल्ली। केके वेणुगोपाल को सोमवार को दोबारा 1 वर्ष के लिए भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया। उनका वर्तमान का 3 वर्षीय कार्यकाल मंगलवार को समाप्त होना है।
एक अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति को वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल को 1 जुलाई से 1 वर्ष की अवधि के लिए पुन: भारत का अटॉनी जनरल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। देश के जाने-माने अधिवक्ता वेणुगोपाल ने बतौर अटॉर्नी जनरल 30 जून 2017 को मुकुल रोहतगी का स्थान लिया था। (भाषा)