नई दिल्ली। दिल्ली और पंजाब सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को सक्षम बनाने के लिए नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के साथ आज हमने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन किया, यह भारत के इतिहास में एक नया प्रयोग है कि नॉलेज शेयर करने के लिए एग्रीमेंट किया गया है। हमने तय किया है कि दिल्ली और पंजाब के लोगों की तरक़्क़ी के लिए हम एक दूसरे के अच्छे कामों से सीखेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में ये एक नई तरह की पहल है। दो सरकारें मिलकर जनता के लिए काम करेंगी। एक दूसरे के अच्छे कामों को सीखेंगे और सिखाएंगे। ऐसे ही दिल्ली और पंजाब आगे बढ़ेगा, ऐसे ही देश आगे बढ़ेगा। हम सब मिलकर बाबा साहब और सरदार भगत सिंह जी के सपनों को साकार करेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की सरकारें नॉलेज शेयर करने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों को एक-दूसरे के यहां दौरे पर भेजेंगी।