Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोविंद समिति को मिले 21 हजार सुझाव, 81 प्रतिशत ने जताई एकसाथ चुनाव पर सहमति

हमें फॉलो करें कोविंद समिति को मिले 21 हजार सुझाव, 81 प्रतिशत ने जताई एकसाथ चुनाव पर सहमति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 22 जनवरी 2024 (10:19 IST)
One Nation One Election: 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता वाली समिति को जनता से 21000 सुझाव मिले हैं जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने देश में लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभाओं(Legislative) के चुनाव एक साथ कराने के विचार पर सहमति जताई है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।
 
बयान में बताया गया कि 46 राजनीतिक दलों से भी सुझाव मांगे गए थे। इसमें कहा गया कि अब तक 17 राजनीतिक दलों के सुझाव मिले हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का विरोध किया है। पिछले साल सितंबर में गठित कोविंद के नेतृत्व वाली समिति ने रविवार को अपनी तीसरी बैठक की।
 
समिति ने अपनी बैठक के बाद कहा कि कुल 20972 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव के विचार पर सहमति जताई। बयान में कहा गया कि समिति की अगली बैठक 27 जनवरी को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ram Mandir Inauguration: अंबानी, अडानी और बच्‍चन समेत हजारों संत और कई वैज्ञानिक पहुंच रहे राम के द्वार अयोध्‍या