Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान का ‍अस्तित्व मिटा दो, निंदनीय हरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान का ‍अस्तित्व मिटा दो, निंदनीय हरकत
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और माँ के साथ वहां किए गए दूर्व्यवहार की राजनीतिक दलों ने बुधवार को एक सुर में निंदा की।
 
भाजपा सांसद तथा मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपालसिंह ने संसद भवन परिसर में कहा कि पाकिस्तान का व्यवहार देश और पूरी मातृशक्ति का अपमान है। उन्होंने कहा कि जाधव कोई आतंकवादी नहीं हैं। वह एक सामान्य व्यापारी हैं और पाकिस्तानी एजेंसी ने तेहरान से उनका अपहरण किया है।
 
भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने कहा कि जिस प्रकार से जाधव की मां और पत्नी का मंगलसूत्र उतारवाया गया वह द्रौपदी के चीरहरण के समान है। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व मिटा देना चाहिए। हालांकि, सीधे यह पूछे जाने पर कि क्या वह पाकिस्तान के साथ युद्ध की वकालत करते हैं, स्वामी ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ युद्ध की तैयारी की वकालत करते हैं।
 
जाधव को पर जासूसी का आरोप लगाते हुये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने करीब दो साल पहले पकड़ा था और वहां की एक अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को गलत बताते हुए हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में इस सजा के खिलाफ अपील की थी। हेग अदालत ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है, हालांकि उसका अंतिम फैसला अभी नहीं आया है।
 
अंतरराष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान ने 25 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने का मौका दिया, लेकिन यह सिर्फ दिखावा साबित हुआ। मुलाकात के दौरान उनके बीच कांच की दीवार थी। मुलाकात से पहले जाधव की पत्नी और मां की चूड़ियां, बिंदी और यहां तक कि मंगलसूत्र तक उतरवा लिए गए। उनकी पत्नी की जूतियां तो बार-बार अनुरोध के बाद भी वापस नहीं दी गईं।
 
कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि पाकिस्तान से किसी और व्यवहार की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सोचना चाहिए कि वह पाकिस्तान से किस प्रकार का संबंध रखना चाहती है। 
 
दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री गिरिराजसिंह ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ की गई बदसलूकी के संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल की टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और अवांछनीय बताया है।
 
सिंह ने संसद परिसर में कहा कि जाधव का मामला एक राष्ट्रीय सम्मान का विषय है। नीतिगत मसलों पर विवाद और टीका टिप्पणी तो चलती है, लेकिन राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े विषयों पर यह राजनीतिक शर्मनाक और अवांछनीय है।
 
सिंह अग्रवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने जाधव की माता और पत्नी के साथ इस्लामाबाद में हुई बदसलूकी पर कहा है कि उनके साथ ऐसा व्यवहार संभवत: इसलिए किया गया क्योंकि पाकिस्तान सरकार जाधव को एक आतंकवादी मानती है। भाजपा नेता ने कहा कि सपा नेता का इस तरह का बयान अवांछनीय है। उन्होंने कहा कि जाधव के परिजनों के साथ जो किया गया वह कूटनीति के नजरिए से भी सही नहीं था। इसलिए इसे किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, नौशेरा में अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी