Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में हुए सुलूक से दुखी है कुलभूषण का परिवार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में हुए सुलूक से दुखी है कुलभूषण का परिवार
मुंबई , गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (07:45 IST)
मुंबई। पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए सुलूक से गुस्साए उसके एक संबंधी ने कहा कि परिवार वहां जाने से पहले की तुलना में अब और ज्यादा खिन्न है।
 
संबंधी ने बताया, 'हम बेहद निराश हैं और परिवार की पाकिस्तान यात्रा पर कुछ भी बोलने के मूड में नहीं हैं।'
 
उन्होंने कहा कि हम इस पर ज्यादा नहीं बोल सकते क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और भारत सरकार इसे देख रही है। अगर हम इस बारे में कुछ बोलते हैं तो यह प्रक्रिया को बाधित कर सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात करवा दी। इस दौरान सुरक्षा के नाम पर मां और पत्नी को जमकर परेशान किया गया। 
 
जाधव से मिलने गईं उनकी मां एवं पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी और जूतियां उतारने और कपड़े बदलने पर मजबूर किया गया जिस पर भारत ने मंगलवार को कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को हुई इस मुलाकात के बारे में अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया में पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनाए गए तौर तरीकों एवं माहौल को 'डरावना' करार दिया। उन्होंने कमांडर जाधव की पत्नी की जूतियां वापस नहीं लौटाए जाने पर पड़ोसी देश को आगाह किया कि अगर उसने इसे लेकर कोई भी शरारतपूर्ण हरकत की तो यह ठीक नहीं होगा।
 
मामले पर बवाल मच गया और पाकिस्तान ने इस पर सफाई देते हुए दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें 'कुछ' था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्मनाक, दिल्ली में मॉडल से गैंगरेप