नई दिल्ली। वरिष्ठ आप नेता कुमार विश्वास ने केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कार्यकर्ता अरविंद के साथ हैं। मैं उसे 12 साल से जानता हूं, वह रिश्वत नहीं ले सकते। बिना आधार आरोप लगाना पूरी तरह गलत।
वरिष्ठ आप नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह ऊलूल जलूल आरोप है जिनका कोई आधार नहीं है।
सिसोदिया ने कहा कि कपिल को मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात बताई गई थी। ऐसे आरोपों पर कुछ नहीं कहा जा सकता। कोई ऐसी बात पर यकीन नहीं कर सकता।
सूत्रों के अनुसार आज शाम पीएसी की बैठक बुलाई गई है। इसमें कपिल मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।