Kumari Selja News : कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कोई भी कर सकता है, लेकिन इसका फैसला आखिरकार पार्टी आलाकमान को ही करना है। उल्लेखनीय है कि मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल ने इस चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान पार्टी के हित को भी ध्यान में रखते हुए फैसला करेगा और यह निर्णय सबको स्वीकार्य होगा। सैलजा के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा और प्रचार अभियान से प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ, जिसका असर है कि कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 60 से अधिक सीट हासिल होंगी। हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर सिरसा से लोकसभा सदस्य सैलजा ने कहा, मैं पहले भी कह चुकी हूं कि दावा चाहे कोई करे, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान ही करेगा, क्योंकि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चयन की एक प्रक्रिया होती है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस प्रक्रिया में कुमारी सैलजा भी शामिल हैं, तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला भी आलाकमान करेगा। सैलजा ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरियाणा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित होंगे। मतदान पांच अक्टूबर को हुआ था। मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल ने इस चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour