Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्भवती महिलाओं और बच्चों में आहार विविधता की कमी, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जताई चिंता

हमें फॉलो करें गर्भवती महिलाओं और बच्चों में आहार विविधता की कमी, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जताई चिंता
, शनिवार, 10 जुलाई 2021 (18:06 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं एवं बच्चों के बीच आहार विविधता की कमी तथा वसा एवं तेल युक्त चीजों के सेवन में वृद्धि और हरी सब्जियों का सेवन कम किए जाने के चलते सूक्ष्म पोषक तत्व संबंधी समस्याओं में वृद्धि हो रही है।

संगठन ‘न्यूट्रिशन इंटरनेशनल इंडिया’ की अधिकारी मिनी वर्गीज ने कहा कि पोषक तत्व युक्त आहार से समझौते के मुख्यत: 2 कारण हैं। उन्होंने कहा कि पहला कारण यह है कि हरी सब्जियों का उत्पादन सामान्य तौर पर मौसमी होता है जिससे उपयोग प्रक्रिया और समूचे पोषण परिणाम प्रभावित होते हैं। दूसरा यह कि घरों में परिवारों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि पुरुषों को आमतौर पर आहार की गुणवत्ता और मात्रा, दोनों के मामले में प्राथमिकता मिलती है।

वर्गीज ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर वर्तमान में चल रहे आहार संबंधी कार्यों के संदर्भ में कहा कि दो साल से कम उम्र के बच्चों की लंबाई, वजन सहित महत्वपूर्ण वृद्धि मानकों पर अधिक निगरानी रखने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि पोषक तत्व युक्त आहार की कमी का एक और कारण संबंधित पोषण कार्यक्रमों में खामियों का है।
ALSO READ: UP की योगी सरकार का जनसंख्‍या नियंत्रण ड्राफ्ट, जानिए 11 बड़ी बातें...
संगठन से संबद्ध डॉक्टर अर्चना चौधरी ने कहा कि हालांकि कुपोषण संबंधी दिक्कतों को दूर करने, नीतियों और कार्यक्रमों के सही क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन सामुदायिक भागीदारी इनके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
ALSO READ: WHO कोवैक्सीन को लेकर 4 से 6 हफ्ते में ले सकता है बड़ा फैसला
पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन एंड डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक डॉक्टर शीला वीर ने कहा कि बच्चों को पोषक तत्व युक्त आहार न मिलने का कारण काफी हद तक आहार उपलब्ध कराने का गलत तरीका है, जिसमें स्तनपान और पूरक आहार दिए जाने में होने वाली त्रुटियां भी शामिल हैं। वीर ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विद्यालय पाठ्यक्रम में आहार संबंधी व्यावहारिक विवरण शामिल किया जाना चाहिए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP की योगी सरकार का जनसंख्‍या नियंत्रण ड्राफ्ट, जानिए 11 बड़ी बातें...