Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MBA स्टूडेंट अनुराधा चौधरी कैसे बन गई Lady Don, अब कुख्‍यात काला जठेड़ी से करेगी शादी

हमें फॉलो करें Lady Don Anuradha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 7 मार्च 2024 (20:01 IST)
Lady Don Anuradha Choudhary : राजस्थान की कुख्यात लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha Choudhary) हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Gangster Kala Jathedi) के साथ शादी करने जा रही है। इस शादी को लेकर दोनों कुख्यात अपराधी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है।

12 मार्च को इन दोनों की शादी होने वाली है। इस शादी के लिए काला जठेड़ी को परोल मिली है। कोर्ट ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को शादी के लिए 12 मार्च को दिल्ली में और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए 6 घंटे की कस्टडी परोल दी है। इन दोनों की शादी में पुलिस वाले भी शामिल होंगे।

अनुराधा बन गई मैडम मिंज : अपराध की दुनिया में कदम रखते ही अनुराधा बन गई मैडम मिंज। वो जल्‍दी ही इसी नाम से पहचाने जाने लगी। बाद में वो राजस्थान में लेडी डॉन कहलानी लगी। लोग उसे अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग उर्फ मैडम मिंज के नाम से भी जानते थे।

आनंदपाल के बाद काला जठेड़ी का साथ : जब राजस्‍थान के कुख्‍यात गैंगस्‍टर आनंदपाल से उसकी मुलाकात हुई तो अनुराधा उसकी करीबी हो गई। वो गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड बन गई। लेकिन जून 2017 में जब आनंदपाल का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तो अनुराधा एक बार फिर से अकेली हो गई। इसके बाद उसने लॉरेंस की गैंग को जॉइन कर लिया। यहां वो काला जठेड़ी नाम के कुख्‍यात अपराधी के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट करने लगी।

अपराध की तिकड़ी ने मचाया उत्‍पात : इसी के साथ अनुराधा का अपराधिक ग्राफ ऊंचा उठता गया। आलम यह था कि अनुराधा, लॉरेंस और गोल्‍डी बरार की तिकड़ी ने मिलकर एक इंटरनेशनल क्राइम गिरोह बना लिया। जो हत्‍या, लूट, जमीनों पर कब्‍जा और सुपारी पर हत्‍याएं करने का काम करता था। हाल ही में पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसावाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी उसी गोल्‍डी बरार ने ली है जो कभी अनुराधा के साथ मिलकर काम करता था। अनुराधा ने काला जठेड़ी के साथ मिलकर करीब 20 लोगों को मौत के घाट उतारा है, खुद दिल्ली पुलिस ने इसका खुलासा किया था, जब अनुराधा और काला जठेड़ी को 31 जुलाई 2021 को पकड़ा गया।

MBA स्‍टूडेंट थी, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है: अनुराधा के पिता सरकारी नौकरी में थे। मां की मौत के बाद अनुराधा के पिता रामदेव सिंह महला ने उसे पाला। अनुराधा ने चामड़िया कॉलेज से BCA किया। इसके बाद MBA की पढ़ाई की। अनुराधा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं।

कॉलेज में दीपक से हुआ प्‍यार : बता दें कि कॉलेज में ही अनुराधा की दोस्ती दीपक मिंज नाम के आदमी से हुई थी। दोनों प्‍यार कर बैठे। बाद में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद अनुराधा को मैडम मिंज के तौर पर दूसरा नाम मिला। शादी के बाद अनुराधा और दीपक दोनों मिलकर शेयर मार्केट में पैसे लगाने लगे। लेकिन इसी दौरान अनुराधा पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगा। फिर बाद में अनुराधा का कई अपराधों में नाम आया। अपराधों की वजह से उसके पति ने उसे छोड दिया। हिस्ट्रीशीटर बलवीर बानूड़ा के जरिए आनंदपाल से मिली।

लॉरेंस गैंग में एंट्री : 2017 में आनंदपाल का एनकाउंटर हो गया। जिसके बाद अनुराधा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली में रहने लगी। 2018 में वो लॉरेंस गैंग के संपर्क में आई। इसके बाद उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई।

अनुराधा अभी जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के परिवार के साथ रह रही है। अब उन दोनों की 12 मार्च को शादी होनी है। दोनों गैंगस्टर करीब चार साल के प्रेम संबंध के बाद 12 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं।
Edited by Navin Rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में Bird Flu का खौफ, मारी गईं 8501 मुर्गियां, 16000 अंडे किए नष्ट