लखीमपुर खीरी। लखीमपुर में केंद्रीय गृहमंत्री की गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत और उसके बाद हुई हिंसक झड़प के मामले ने यूपी की सियासत को गरमा दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया में घटनाक्रम का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है इसमें जीप से कुछ लोगों को रौंदा जाना दिख रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ही लखीमपुर में किसानों का गुस्सा भड़का और हालात काबू से बाहर हो गए।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार का है। घटना के समय किसान लखीमपुर खीरी के तिकुनिया स्थित महाराज उग्रसेन इंटर कालेज से विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे। हालांकि वीडियो में साफ नहीं है कि गाड़ी कौन चला रहा है?
आप नेता संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'किसानो की हत्यारी गाड़ियों की रफ़्तार देखिये आदित्यनाथ जी आपके राज में किसानो की निर्मम हत्त्या करने वाले गिरफ़्तार कब होंगे? पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है। लेकिन हत्त्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाथों में भारतीय किसान यूनियन के झंडे और काले झंडे लिए किसान वापस लौट रहे थे कि तभी एक जीप पीछे से आती है और किसानों को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है।
इस बीच प्रियंका ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया, नरेंद्र मोदीजी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?
सरकार ने मारे गए किसानों को 45-45 लाख रुपए, घायलों को 10-10 लाख मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी के ऐलान के बाद प्रकरण में समझौता हो गया।