Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू यादव का मोदी और नीतीश पर निशाना, जाओ रे मर्दों और जतन करो...

हमें फॉलो करें लालू यादव का मोदी और नीतीश पर निशाना, जाओ रे मर्दों और जतन करो...
, सोमवार, 4 मार्च 2019 (13:16 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान की बिहार रैली पर जमकर निशाना साधा।
 
 
लालू ने ट्‍वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्‍ठा हो जाती है। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।
 
 
हालांकि लालू यादव अपने इस ट्‍वीट के लोगों के निशाने पर आ गए। हुकुमदेव यादव नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि पान की गुमटी पर आपकी गाड़ी रुकने पर भीड़ जुटने का कारण दूसरा है। सबको लगता है कि चारा घोटाले में लूटा पैसा लौटाने आए हैं पर भोली जनता को क्या मालूम कि उससे आप विदेशों में महल खरीद चुके।
 
 
सुमाइरा खान ने लिखा कि आजकल के चोरों का भी सरकार कितना ख्याल रखती है, जेल से भी गांधी मैदान दिखाई दे रहा है। अब पान नहीं फट्टे खाओ जेलर साहिब से। अजय मौर्या ने लिखा कि इससे ज्यादा भीड़ तो आपको पकड़ने आई थी जेल ले जाने के लिए।
 
 
अनुराग गौतम ने गाय का फोटो डालकर कमेंट किया कि डरो लालू... गाय देख रही है। निशांत नयन ने कहा कि बिलकुल उसी तरह से जैसे आपने चारा घोटाला कर के पैसे जमा किए थे। ऐसे देश के लिए आप एक कॉमेडियन और चारा चोर से ज्यादा कुछ नहीं है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयर स्ट्राइक पर वायुसेना का बड़ा बयान, पाकिस्तान में खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन...