Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना व अस्पताल का उद्घाटन

हमें फॉलो करें मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना व अस्पताल का उद्घाटन
, सोमवार, 4 मार्च 2019 (12:12 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से 2 दिन के गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मोदी सबसे पहले जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। वे वहां एक अस्पताल के उद्घाटन के अलावा कई अन्य लोकार्पण करेंगे।
 
बाद में वे अहमदाबाद में वस्त्राल से एपेरल पार्क के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और लगभग 7 मिनट तक वे इस की सवारी भी करेंगे। वे यहां सिविल अस्पताल के 1200 बेड वाले नए संकुल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सरदार धाम के 1000 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
 
अगले दिन यानी मंगलवार 5 मार्च को वे गांधीनगर के निकट अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद अहमदाबाद में श्रमिकों के पेंशन से जुड़ी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी राष्ट्रीय उद्घाटन करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान खान ने कहा- कश्मीर विवाद सुलझाने वाले को मिले नोबेल, मैं इस लायक नहीं