Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू यादव नहीं पहुंचे सीबीआई मुख्यालय

हमें फॉलो करें लालू यादव नहीं पहुंचे सीबीआई मुख्यालय
नई दिल्ली , सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (16:28 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आईआरसीटीसी होटल टेंडर घोटाला मामले में सोमवार को भी पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए।
 
यादव ने सीबीआई से पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व रेलमंत्री को आज पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने वकील को सीबीआई मुख्यालय भेजा, जिन्होंने अपने मुवक्किल के लिए दो सप्ताह की और मोहलत मांगी।
 
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी यादव के अनुरोध पर विचार कर रही है और उसी के अनुरूप कदम उठाएगी। हालांकि सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकलते वक्त यादव के वकील ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पेश होने के बारे में कुछ नहीं कहा। तेजस्वी को कल (26 सितंबर) पेश होना है।
 
यादव और तेजस्वी को क्रमश: गत 11 और 12 सितंबर को सीबीआई मुख्यालय में पेश होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे और कुछ और समय देने का जांच एजेंसी से आग्रह किया था। उस वक्त राजद प्रमुख ने रांची में चारा घोटाले के सिलसिले में अदालत में पेश होने की बात कहकर समय मांगा था, जबकि तेजस्वी ने कहा था कि उन्हें पार्टी से संबंधित कुछ जरूरी कार्य करने हैं।
 
यह मामला रेलवे के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को सुजाता होटल को सौंपने से संबंधित है। ऐसे आरोप हैं कि इसके बदले यादव ने बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ प्लॉट हासिल किया है।
 
सीबीआई ने इस सिलसिले में यादव और तेजस्वी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में सुजाता होटल के निदेशक विजय कोचर और विनय कोचर, डिलाइट मार्केटिंग कंपनी और आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक पीके गोयल के नाम भी शामिल हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिन्द्रा ने लांच किया SUV TUV300 का टॉप वैरिएंट