Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेजस्वी 35 के हुए, लालू यादव की भावुक पोस्ट, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना

हमें फॉलो करें तेजस्वी 35 के हुए, लालू यादव की भावुक पोस्ट, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , शनिवार, 9 नवंबर 2024 (19:00 IST)
Lalu Prasad Yadav News : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने छोटे बेटे एवं संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के 35 साल के होने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया। राजद प्रमुख ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा समाजवाद की मशाल को आगे बढ़ाते रहे और कहा, मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वह करते हो...आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है, उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरना।
 
झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेजस्वी शुक्रवार से पड़ोसी राज्य में हैं। इस बीच, उनके पिता एवं अविभाजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक खुला पत्र पोस्ट किया। राजद प्रमुख ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा समाजवाद की मशाल को आगे बढ़ाते रहे और कहा, मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वह करते हो...आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है, उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरना।
अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रसाद ने कहा, व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं, बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा बनता है। सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है, ना इतिहास और जमात! राजद प्रमुख ने अपने बेटे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री को यह सलाह भी दी, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो, बिना सोचे-समझे सीधे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है। जब कभी सोचता हूं कि 25 से 35 वर्ष की आयु में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हें देखता हूं तो मुझे खुशी और गर्व होता है।
प्रसाद ने कहा, तुम जनता के हो। बिहार के जन-जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। ढेर सारा प्यार और खूब आशीर्वाद। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jharkhand : घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने सोरेन सरकार पर लगाया यह आरोप