भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी से लड़ने में देश के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत दुनिया को कोविड-19 (Covid-19) के दो टीके दे चुका है तथा आधा दर्जन से अधिक टीके अभी आने वाले हैं और आज दुनिया के विकसित और बड़े देश भी भारत से टीकों की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने स्थानीय राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIREH) के न्यू ग्रीन कैम्पस का उद्घाटन करते हुए शनिवार को कहा कि भारत दुनिया को दो टीके दे चुका है। 71 देशों को हम टीकों की आपूर्ति कर रहे हैं और बड़ी संख्या में कई देश हमें कह रहे हैं कि हमें भी दीजिए।
उन्होंने कहा कि ये साधारण देश नहीं हैं। इनमें कनाडा एवं ब्राजील जैसे बड़े और विकसित भी हैं जो भारत के टीकों का बहुत ही उत्साह के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज सुबह तक देश भर में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस टीके की खुराक दी जा चुकी है। कल ही एक दिन में 20 लाख से अधिक लोगों को टीके की यह खुराक दी जा चुकी है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आधा दर्जन से अधिक वैक्सीन और आने वाली हैं। उन्होंने टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि विज्ञान का सम्मान करें। इस विषय पर राजनीति को मिटाने की जरूरत है क्योंकि यह वैज्ञानिक लड़ाई है और ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है। इसलिए सब लोग मिलकर इस दिशा में काम करें।