Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोविड-19 के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों की मदद की : पीयूष गोयल

हमें फॉलो करें कोविड-19 के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों की मदद की : पीयूष गोयल
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:29 IST)
तिरुपति (आंध्र प्रदेश)। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संकट के दौरान दुनिया की मदद का सर्वोत्तम प्रयास किया है।तिरुमला में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने के बाद गोयल ने कहा कि महामारी के दौरान 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश ने जानलेवा वायरस के कहर से शीघ्र उबरकर पूरी दुनिया को अपनी सामर्थ्य का एहसास कराया है।

उन्होंने दावा किया कि महामारी के दौरान भारत किसी पर निर्भर नहीं रहा, बल्कि उसने संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में दुनियाभर की मदद की है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत के तहत पहले 150 से ज्यादा देशों की दवाओं से मदद की और बाद में 75 से ज्यादा देशों को भारत से कोविड-19 के टीके की आपूर्ति की जा रही है।

गोयल ने कहा, भारत के लोगों की यही सोच और मजूबती है कि हम अपनी सुरक्षा करते हुए हमेशा दुनिया का ख्याल रखते हैं।उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी ने कोविड-19 के दौरान हमें आशीर्वाद दिया और दुनिया की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने लोगों से सावधान रहने, मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने सहित अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता और इस बीमारी का इलाज नहीं मिल जाता, तब तक हमें इंतजार करना होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों का मामला, सचिन वाजे NIA के समक्ष पेश