नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी जबीउल्ला उर्फ हम्जा के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
जबीउल्ला पाकिस्तान के मुल्तान में बोसान रोड का रहने वाला है और उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के रणबीर पैनल कोड की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, आर्म्स एक्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एनआई सूत्रों ने बताया कि 20 और 21 मार्च को कुपवाड़ा के हल्मतपोरा में चक फतेह खान के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और पाकिस्तान के लश्कर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए थे और एक आतंकवादी जबीउल्ला उर्फ हम्जा फरार हो गया था। उसे एक पखवाड़े के बाद कुपवाड़ा के तारशान में जुगतियाल से गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता)