नई दिल्ली। यदि आप सीबीएसई सीटीईटी 2021 (CBSE CTET 2021) का एप्लिकेशन फॉर्म भरना चाह रहे हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि आज यानी 19 अक्टूबर को इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।
इसके लिए आप सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है और कितनी फीस देना है, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
आवेदन के लिए 19 अक्टूबर 2021 आखिरी तारीख है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को क्लोज कर दिया जाएगा। हालांकि आप अपनी एप्लिकेशन फीस 20 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे तक भी जमा करा सकते हैं।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल पेपर I और II के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए जमा कराने होंगे जबकि दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर I और II के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क चुकाना होगा, जबकि दोनों के लिए 600 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। (फाइल फोटो)