sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update: मध्यप्रदेश और राजस्थान में बाढ़ से हालात, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Latest Weather News 31 July 2025

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (09:02 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश (heavy rain) के आसार हैं तथा दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रातभर से जारी बारिश ने उमस को बिलकुल खत्म कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज (31 जुलाई) दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं 1 से 5 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
 
मध्यप्रदेश में भारी बारिश, 27 स्कूली बच्चों सहित 2900 लोगों को बचाया : भोपाल से मिले समाचारों के अनुसार मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद सेना और अन्य अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न जिलों से 27 स्कूली बच्चों सहित करीब 2,900 लोगों को बचाया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में जारी भारी बारिश के बीच कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई जबकि शिवपुरी जिले में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि राहत और बचाव के लिए सेना बुलानी पड़ी है।ALSO READ: मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में, 2900 लोगों का रेस्क्यू, 2 जिलों में सेना ने संभाला मोर्चा
 
गुना जिले में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जहां एक पुल ढह गया। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अब तक 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। इस बीच शिवपुरी जिले में अचानक बाढ़ में फंसे स्कूल से लौट रहे 27 स्कूली छात्र-छात्राओं को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया। अधिकारियों ने बताया कि गुना के कई गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम्, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में 8 से 9 इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया।
 
राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले गए : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान में लगातार भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सवाई माधोपुर, बारां व टोंक के कई स्थानों पर 150 मिलीमीटर से भी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।ALSO READ: Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर टोंक के बीसलपुर बांध के 3 गेट खोले गए हैं और प्रत्येक गेट 1 मीटर तक खोला गया है तथा 18,030 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से 9.36 मीटर ऊपर 140.15 मीटर दर्ज किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि चंबल नदी करौली व सवाई माधोपुर जिले में भी खतरे के निशान से कई मीटर ऊपर बह रही है। उन्होंने बताया कि वहीं कोटा में पार्वती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 3.35 मीटर ऊपर दर्ज किया गया और कोटा बैराज की गेट संख्या 8 व 9 को 16 फुट तक खोला गया है तथा 19,236 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
 
एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के अधिकारियों ने लोगों को मानसूनजनित हादसों से सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। कोटा जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 1 टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 3 टीमें एवं नागरिक सुरक्षा के 21 स्वयंसेवकों को तैनात किया जा चुका है, वहीं धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में भी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
 
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार : उत्तरप्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की वजह से जलभराव होने की स्थिति दर्ज की गई है। कई नदियों में पानी का जलस्तर से बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के चित्रकूट, हरदोई, बांदा, बरेली, अलीगढ़, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।ALSO READ: यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?
 
दिल्ली में रातभर हुई बारिश के बाद सुबह भी छाए रहे बादल, अधिक बारिश का अनुमान : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसारा राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार रात हुई रुक-रुककर बारिश के बाद गुरुवार सुबह बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने दिन में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार गुरुवार सुबह 6.30 बजे तक मध्य दिल्ली के पूसा स्टेशन में 40 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38 मिमी, सफदरजंग में 34 मिमी, नजफगढ़ में 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, केवी नारायण में 20.5 मिमी, लोदी रोड में 18.5 मिमी, केवी जनकपुरी में 18 मिमी और आयानगर में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। आईएमडी ने गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश का यह दौर 3 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है।ALSO READ: भारी बारिश से मुंबई पानी पानी, जानिए बिहार से बंगाल तक कैसा है मौसम?
 
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान : कोलकाता से मिले समाचारों के अनुसार उत्तर बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण और मानसून प्रवाह के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
आईएमडी ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है जबकि दक्षिण बंगाल में अगले 2 दिन तक और उत्तर बंगाल में अगले 3 दिन तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बंगाल में 2 अगस्त से वर्षा की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है, वहीं कोलकाता में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 77 मिमी बारिश दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में दर्ज की गई। साल्ट लेक में 64 मिमी और कोलकाता के अलीपुर में 37 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
 
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का दौर जारी : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का दौर जारी है। इस कारण पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। खराब मौसम के कारण जम्मू में आज (31 जुलाई) भी यात्रा स्थगित रहेगी। जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर की है।
 
मानसून ट्रफ उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक : मानसून ट्रफ इस समय श्रीगंगानगर, रोहतक, दिल्ली, आगरा, कानपुर, सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा, हल्दिया होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उससे सटे क्षेत्र पर है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के पास 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है।
 
उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जो उत्तर मध्यप्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड से होकर गुजरती है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पंजाब और इससे सटे पाकिस्तान पर है। एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, गोवा, तेलंगाना, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की बारिश दर्ज की गई।
 
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 31 जुलाई को राजस्थान, उत्तरी मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्यप्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ी डील का एलान