Weather Update: मतदान वाले दिन दिल्ली NCR में ठंड का पलटवार, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण और अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग की सलाह के अनुसार कोहरे और बारिश के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहें और आवश्यक एहतियात बरतें।
Weather Update: देशभर में मौसम (weather) का उतार-चढ़ाव जारी है। कहीं बारिश (Rain) तो कहीं शीतलहर (cold wave) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव के कारण और अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग की सलाह के अनुसार कोहरे (fog) और बारिश के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहें और आवश्यक एहतियात बरतें।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज बुधवार सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आज से लेकर फिलहाल 10 फरवरी तक बारिश का कोई भी पूर्वानुमान नहीं है और न ही किसी तरह की कोई चेतावनी दिल्ली-NCR के लिए जारी की गई है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तरप्रदेश समेत कई जगहों पर बारिश ने ठंड में बढ़ोतरी कर दी है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा जिससे यातायात पर असर पड़ा, वहीं बिहार में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज 5 फरवरी 2025 के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है।
ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में घना कोहरा, IMD का अलर्ट
पंजाब में बारिश और ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन : पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। पटियाला, अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना। बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड बढ़ सकती है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरा : राजस्थान और मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरा राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई जिलों में कोहरा और शीतलहर का असर रहेगा। जयपुर, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान : राजधानी दिल्ली में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। देशभर में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। कहीं बारिश तो कहीं शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण और अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग की सलाह के अनुसार कोहरे और बारिश के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहें और आवश्यक एहतियात बरतें।
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर: एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। उत्तर गुजरात और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। बांग्लादेश के ऊपर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उप-ऊष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर सक्रिय है जिसकी मुख्य हवाएं 12.6 किमी की ऊंचाई पर 130 नॉट्स की गति से चल रही हैं।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल में हल्की बिखरी हुई बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ गया। पंजाब और बिहार के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा।
आज बुधवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज बुधवार, 5 फरवरी को गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान और बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट होगी।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta