Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा, महाराष्‍ट्र में सुरक्षा सख्त, गिरफ्तार हो सकते हैं राज ठाकरे

हमें फॉलो करें लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा, महाराष्‍ट्र में सुरक्षा सख्त, गिरफ्तार हो सकते हैं राज ठाकरे
, बुधवार, 4 मई 2022 (08:37 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लोगों से लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है। इस बीच पुलिस ने राज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
 
राज ठाकरे ने कहा कि 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है ये उन्हें भी समझने दें।
 
औरंगाबाद पुलिस ने राज ठाकरे के खिलाफ दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार रात एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर लोगों से अपील की है।
 
लाउडस्पीकर विवाद को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न थानों का दौरा कर रहे हैं। राज ठाकरे के घर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: राजधानी दिल्ली में गर्मी से मिली राहत, आज चल सकती है धूलभरी आंधी