Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

LIC की पॉलिसी है तो जल्द करें यह काम, वरना फंस सकता है आपका पूरा पैसा...

हमें फॉलो करें LIC की पॉलिसी है तो जल्द करें यह काम, वरना फंस सकता है आपका पूरा पैसा...
, सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (10:54 IST)
अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पॉलिसी है और वह मैच्योर होने वाली है तो तुरंत अपने बैंक खाते को पॉलिसी से लिंक कराना होगा। अगर आपने बैंक खाता लिंक नहीं किया तो आपकी पॉलिसी का पूरा पैसा फंस सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम अभी तक चेक के जरिए पॉलिसी का भुगतान करता था, लेकिन अब उसने सीधे बैंक खाते में पॉलिसी का पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया है। यही कारण है कि पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है। 1 मार्च 2019 से पहले पॉलिसी से बैंक खाता लिंक और मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें।
 
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को सूचनाएं भेजना शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त एलआईसी अपनी सभी सेवाएं डिजिटल करने जा रहा है। 1 मार्च 2019 से हर ग्राहक को ऑटोमेटेड एसएमएस के जरिए पॉलिसी प्रीमियम, पॉलिसी मैच्योरिटी, पॉलिसी होल्ड जैसी संबंधित जानकारी दी जाएगी।  
 
ऐसे करवाएं मोबाइल नंबर रजिस्टर : मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आप एजेंट को कॉल कर सकते हैं या आप एलआईसी की वेबसाइट आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better पर क्लिक या हेल्पलाइन नंबर 022-68276827 पर कॉल करके रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है। 
 
बैंक से लिंक करवाएं पॉलिसी : एलआईसी ने कुछ समय पहले से ही पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू की थी। पॉलिसी मैच्योर होने उपभोक्ता का पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है, इसलिए हर ग्राहक के लिए जरूरी है कि वो अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक करा ले। 
 
एलआईसी के अनुसार अभी तक कई पॉलिसी धारक ऐसे हैं, जिन्होंने पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है। एलआईसी ने ऐसे उपभोक्ताओं का पैसा रोकना शुरू कर दिया है। अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए आपको कैंसिल चेक या पासबुक के फ्रंट पेज की कॉपी एलआईसी ब्रांच में जमा करानी है।

साथ ही NEFT मैंडेट फॉर्म भी भरना है। फॉर्म और अपनी बैंक खाते की जानकारी जमा कराने पर आपकी पॉलिसी को एक हफ्ते के अंदर बैंक खाते से जोड़ दिया जाएगा। पॉलिसी के मैच्योर होने पर एलआईसी सीधे आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pulwama attack : गूगल पर बेस्ट टॉयलेट पेपर सर्च करने पर दिख रहा है पाकिस्तान का झंडा...