Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

LIC ने RBI से 100 साल के सरकारी bonds पेश करने का किया अनुरोध

जहां कई देश वैश्विक बाजार में 100 साल के बॉन्ड जारी करते हैं, वहीं भारत ने सीमित मांग और द्वितीयक बाजार में कम गतिविधियों के कारण अभी तक ऐसे बॉन्ड पेश नहीं किए हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें LIC ने RBI से 100 साल के सरकारी bonds पेश करने का किया अनुरोध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 18 मार्च 2025 (16:40 IST)
LIC requests RBI: जीवन बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी (LIC) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 100 साल सहित लंबी अवधि के सरकारी बॉन्ड (government bonds) पेश करने का अनुरोध किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ
 
आरबीआई 20-30 साल के बॉन्ड की अनुमति दे रहा : एलआईसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमा कंपनी पूरे जीवन के लिए बीमा पॉलिसी बेचती है इसलिए लंबी अवधि के बॉन्ड में निवेश की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आरबीआई 20-30 साल के बॉन्ड की अनुमति दे रहा है और 40 साल के बॉन्ड को भी हरी झंडी दे दी है।ALSO READ: LIC को 57.2 करोड़ रुपए का GST नोटिस
 
कई देश वैश्विक बाजार में 100 साल के बॉन्ड जारी करते हैं : मोहंती ने यहां जीसीए25 में संवाददाताओं से कहा कि मैं 50 साल या 100 साल के बॉन्ड की भी उम्मीद कर रहा हूं। हमारे लोग समय-समय पर आरबीआई के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं और केंद्रीय बैंक भी इस पर विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि जहां कई देश वैश्विक बाजार में 100 साल के बॉन्ड जारी करते हैं, वहीं भारत ने सीमित मांग और द्वितीयक बाजार में कम गतिविधियों के कारण अभी तक ऐसे बॉन्ड पेश नहीं किए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी की सुनीता विलियम्स को चिट्‍ठी, भारत आने का न्योता