Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत 3 को आजीवन कारावास (live updates)

हमें फॉलो करें उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत 3 को आजीवन कारावास (live updates)
, मंगलवार, 28 मार्च 2023 (12:50 IST)
उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले मंगलवार को ही कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया था। कोर्ट ने दिनेश पासी और हनीफ को भी आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही तीनों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी पल पल की जानकारी... 

-हालांकि कोर्ट ने अतीक के भाई अशरफ को इस मामले में बरी कर दिया है। 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण हुआ था। उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर जा रहे थे। हमले में उनके साथ ही उनके 2 गनर्स की भी मौत हो गई थी। 
 
-उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया था। हालांकि जिस समय यह हत्या हुई उस समय अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, जबकि उसका भाई अशरफ बरेली जेल में।
-अतीक ने याचिका में की थी यूपी की जेलों में नहीं रखने की अपील।
-अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज कोर्ट पहुंची पुलिस।
-अतीक अहमद को नैनी जेल से कोर्ट ले जाया जा रहा है।
-कुछ ही देर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को MP, MLA की स्पेशल कोर्ट ले जाया जाएगा।
-अतीक अहमद के वकील ने कहा, दोषी हुए तो हाईकोर्ट जाएंगे
-प्रयागराज की MP-MLA स्पेशल कोर्ट 16 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज सुबह 12:30 बजे फैसला सुनाएगी। इसी मुकदमे की पैरवी से लौटते समय 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हमले में 2 सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद भी मारे गए थे।
-अदालत ने 11 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के फैसले से पहले बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को साबरमती जेल और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है।
-भारत में एक दिन में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा नए मामले आए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई। महामारी से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 841 लोग मारे जा चुके हैं।
-राहुल गांधी को 1 माह में खाली करना होगा सरकारी बंगला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, EPFO ने बढ़ाई ब्याज दर, PF में जमा रकम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, 6 करोड़ लोगों को फायदा