Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gujarat Elections 2022 : गुजरात में 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान (live updates)

हमें फॉलो करें Gujarat Elections 2022 : गुजरात में 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान (live updates)
, गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (16:10 IST)
नई दिल्ली। गुजरात में पहले चरण के लिए शाम 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान हुआ। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद से 50 किमी लंबी रैली निकाली। 

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को 50 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हो गया है। यह अब तक का सबसे लंबा रोड शो बताया जा रहा है। इससे पहले मोदी ने ही सूरत में 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। बताया जा रहा है कि आज के रोड शो में मोदी करीब 14 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। 

-गुजरात में शाम 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान। नवसारी में 66, पोरबंदर में 54, राजकोट में 56, भरूच में 59 फीसदी से ज्यादा वोटिंग। तापी में सबसे ज्यादा 72 प्रतिशत वोटिंग। 
webdunia

- गुजरात में दोपहर 3 बजे तक 49 फीसदी मतदान।
-गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान।
-गुजरात में 11 बजे तक करीब 19 प्रतिशत मतदान। तापी में सबसे ज्यादा 26.47 फीसदी मतदान। डांग में 25 प्रतिशत, नर्मदा में 24, नवसारी और मोरबी में 22 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट।
-आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने डाला वोट, प्रशासन पर भाजपा के दबाव में धीमी रफ्तार से वोटिंग का आरोप

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद शहर में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा रोड-शो करेंगे। अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होगा।
-विश्व प्रसिद्ध गोंडल अक्षर मंदिर के 36 संतों ने बीएपीएस स्वामीनारायण विद्यामंदिर में मतदान कर अपना मतदान कर्तव्य निभाया और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
-गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा और उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंह जडेजा ने बीएपीएस स्वामीनायन विद्यामंदिर में वोट डाला।
-गुजरात में सुबह 9 बजे तक 7 फीसदी मतदान।
-अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धानाणी साइकिल पर गैस की टंकी लेकर वोट डालने पहुंचे।
-राजकोट में मतदाताओं की लंबी कतार, कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु और भाजपा के रमेश तिलाला ने वोट डाला।
-राजकोट : वोट डालने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी। गुजरात में सातवीं बार सरकार बनाने का जताया भरोसा।
-रिवाबा रवींद्र जडेजा ने राजकोट में किया मतदान, जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही है रिवाबा।
-सुबह 8 बजे गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
-मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई ने नवसारी के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट।
-गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने जामनगर में किया मतदान।
-पीएम मोदी ट्वीट कर ने भारी संख्‍या में मतदान की अपील की।
-गुजरात की 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज, 11 मंत्रियों समेत इन दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में हो जाएगी बंद।
-ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
-14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा।
-पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था। 
ये दिग्गज मैदान में : गुजरात विधानसभा के इस चुनाव में भाजपा के कुल 11 मंत्री मैदान में हैं, जिसमें जीतू वघानी, हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी, किरीटसिंह राणा, जीतू चौधरी, मुकेश पटेल, विनू मोर्दिया, देवा मालम, कानू देसाई, राघवजी पटेल का भविष्य ईवीएम में कैद होगा और जनादेश की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।
 
परेश धनानी, विक्रम मैडम, इंद्रनील राजगुरु, ऋत्विक मकवाना, अमरीश डेर, ललित कगथारा, ललित वसोया इस चुनावी जंग में शामिल हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के येसुदन गढ़वी, गोपाल इटालिया, अल्पेश कथीरिया आदि पर नजर रहेगी।
-रिजर्व बैंक आज लांच करेगा रिटेल डिजिटल करेंसी का पायलेट प्रोजेक्ट।
-श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट आज।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bollywood September 2022 सितम्बर 2022 में रिलीज फिल्में, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, प्रमुख घटनाएं