Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

LIVE : 'अब्बाजान' वाली टिप्पणी पर CM योगी के खिलाफ अदालत में याचिका

हमें फॉलो करें LIVE :  'अब्बाजान' वाली टिप्पणी पर CM योगी के खिलाफ अदालत में याचिका
, सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (23:05 IST)
11:09 PM, 13th Sep
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘अब्बा जान’ वाली विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सोमवार को याचिका दायर की गई। मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की याचिका को स्वीकार कर लिया। भारतीय दंड विधान की धारा 295, 295 ए, 296 और 511 के तहत दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तारीख तय की है।
 

11:08 PM, 13th Sep
-शिरोमणि अकाली दल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 64 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व मंत्री तोता सिंह, जनमेजा सिंह सेखों, दलजीत सिंह चीमा और शरणजीत सिंह ढिल्लों क्रमशः धर्मकोट, जीरा, रूपनगर और साहनेवाल से उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने पहले 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन अब 64 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी की।
 
जून में शिअद ने विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया था। सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी पर शिअद उम्मीदवार उतारेगा।

10:52 PM, 13th Sep
उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देहरादून-पंचकुला राजमार्ग पर एक इनोवा कार का टायर फट जाने के बाद कार सड़क किनारे एक डंपर से टकरा गई, जिससे कार की अगली सीट पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि पंजाब के पटियाला जिले के निवासी दलजेन्द्र सिंह शर्मा अपने दो पुत्रों गौरव व सनी शर्मा, अपने साले व तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार से पंजाब लौट रहे थे।

10:49 PM, 13th Sep
धार जिले के ज्ञानपुरा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी को रविवार रात 3-4 लोगों ने बुरी तरह पीटा। इलाज के दौरान पुजारी की मौत। पुजारी को बचाने के प्रयास में एक गार्ड भी जख्मी हुआ है। धार सीएसपी देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


07:17 PM, 13th Sep
-मांडविया ने कहा कि भारत में अब तक 75 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीकाकरण किए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत को बधाई, पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है।


03:03 PM, 13th Sep
कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिज का निधन
webdunia
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य ऑस्कर फर्नांडिस का 80 साल की आयु में निधन हो गया। फर्नाडिज लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से वे आईसीयू में थे।

02:10 PM, 13th Sep
शपथ कार्यक्रम हुआ शुरू। कई नेता और मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे।

02:09 PM, 13th Sep
शपथ लेने से पहले गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के स्वामीनारायण मंदिर में गौ-पूजा की। 

02:00 PM, 13th Sep
शपथ समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे।

12:13 PM, 13th Sep
webdunia
गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री आवास पर विजय रूपाणी से मुलाकात की। भूपेंद्र पटेल आज दोपहर गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथग्रहण से पहले गांधीनगर में मेल मुलाकात का दौर जारी है। उन्होंने सीएम पद से शनिवार को इस्तीफा दे चुके विजय रुपानी से भी मुलाकात की। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल सुबह मुख्यमंत्री पद न मिलने से नाराज होने की बात का जवाब देते हुए भावुक हो गए। वे कह रहे थे कि सीएम पद न मिलने से नाराज नहीं हैं, लेकिन दिल की बात आंखों से आंसू बनकर बह निकली। भावुक होते हुए नितिन पटेल ने कहा कि मैं 6 बार का विधायक रह चुका हूं। मेरे लिए जब तक जनता के दिलों में जगह है, तब तक मैं बना रहूंगा।

11:46 AM, 13th Sep

10:41 AM, 13th Sep
webdunia
देश में कोरोना संक्रमण के 27,254 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 219 मरीजों ने गंवाई जान, केरल में हालात डरावने भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,254 नए मामले आए, 37,687 रिकवरी हुईं और 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 20,240 मामले और 67 मौतें शामिल हैं।
 
कुल मामले : 3,32,64,175
सक्रिय मामले : 3,74,269
कुल रिकवरी : 3,24,47,032
कुल मौतें : 4,42,874
कुल वैक्सीनेशन : 74,38,37,643

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फुटबॉल के मैदान में दर्शकों ने बचाई बिल्ली की जान!