Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Live Updates : क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत

हमें फॉलो करें Live Updates :  क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत
, बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (14:39 IST)
नई दिल्ली। उत्तराखंड और केरल में बारिश, आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...


02:52 PM, 20th Oct
-क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बड़ा झटका।
-शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली जमानत।
-मुंबई सेशंस कोर्ट ने खारिज की याचिका।

10:40 AM, 20th Oct
-पीएम मोदी ने कहा, भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
-कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।
-भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि।
-पीएम मोदी ने किया 260 करोड़ रुपए से निर्मित और 589 एकड़ में विस्तृत कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण।

10:15 AM, 20th Oct
-यूपी को तीसरे एयरपोर्ट का तोहफा।
-कुशीनगर पहुंची पहली इंटरनेशनल फ्लाइट।
-श्रीलंका से 125 लोगों को लेकर आई फ्लाइट।

10:07 AM, 20th Oct
-कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-कुछ ही देर में करेंगे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ।
-विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ

09:54 AM, 20th Oct
-पीएम मोदी ने कहा, आज देश में जो सरकार है, वो देश के नागरिकों पर ट्रस्ट करती है, उन्हें शंका की नजर से नहीं देखती। इस भरोसे ने भी भ्रष्टाचार के अनेकों रास्तों को बंद किया है।
-दस्तावेजों की वैरीफिकेशन के लेयर्स को हटाकर, करप्शन और अनावश्यक परेशानी से बचाने का रास्ता बनाया है।
-हमने सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए।
-मैक्सिमम गवर्नमेंट कंट्रोल के बजाय मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस किया।
-न्यू इंडिया Innovate करता है, Initiate करता है और Implement करता। 

09:49 AM, 20th Oct
webdunia
-पीएम मोदी बोले- न्याय से ही सुराज।
-गरीबों को लूटने वालों पर रहम नहीं।
-गरीबों को लूटने वाला कितना भी ताकतवर क्यों ना हों, नहीं बच सकता।
-भ्रष्‍टाचार सिस्टम का हिस्सा नहीं।
-सरकार और सिस्टम पारदर्शी होना चाहिए।

09:48 AM, 20th Oct
webdunia
-उत्तराखंड, केरल समेत कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
-उत्तराखंड में भारी बारिश से 47 लोगों की मौत
-गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उत्तराखंड का हवाई दौरा

09:46 AM, 20th Oct
webdunia
-ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के लखीमपुर में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 8 से 10 लोग डूबे