लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घाघरा नदी में एक नाव पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 से 10 लोग डूब गए।
बताया जा रहा है कि नौका हादसे का शिकार हुए सभी लोग सभी धौरहरा तहसील के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं और घाघरा पार कर खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से घाघरा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के शारदा बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी आम लोगों के लिए मुसीबत लेकर आया है। बैराज से पानी छोड़ने के बाद शारदा के किनारे पर बने दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।