Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा का सवाल, किन विधायकों को दिया ऑफर? नाम बताएं (Live Updates)

हमें फॉलो करें भाजपा का सवाल, किन विधायकों को दिया ऑफर? नाम बताएं (Live Updates)
, गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (13:26 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में आप विधायकों को भाजपा का ऑफर, नोएडा में सुपरटेक के ट्‍विन टॉवर को गिराने की रिहर्सल, भूपेंद्र चौधरी हो सकते यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष समेत इन खबरों पर रहेगी गुरुवार, 25 अगस्त को सबकी नजर...
-भाजपा का पलटवार, आप को बताया सबसे अलबेली पार्टी।
-भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और परवेश वर्मा ने कहा-केजरीवाल का राजघाट जाना आश्चर्यजनक।
-आप के सारे बहाने फिल्मी, किन विधायकों को दिया ऑफर? नाम बताएं।
-आप ने बड़ा भ्रष्‍टाचार किया। आप शराब नीति पर जवाब क्यों नहीं दे रही?
-गांधी समाधि पर जाकर सच को ढंकने का काम किया।
-आप स्कूली बस्ते में शराब छुपा रही है।
-विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे केजरीवाल, भाजपा पर लगाई आरोपों की झड़ी
-केजरीवाल का दावा, सिसादिया के खिलाफ फर्जी एफआईआर हुई। सिसोदिया के घर छापे में सीबीआई को कुछ नहीं मिला।
-रेड के अगले दिन भाजपा ने मनीष सिसोदिया को ऑफर दिया।
-भाजपा का लक्ष्य 40 विधायक तोड़ने का है, हमारा एक भी MLA नहीं टूटा।
-विधायकों को 20-20 करोड़ की पेशकश।
-जनता के साथ हम नहीं दगा नहीं करेंगे। सारा देश मिलकर आगे चल रहा है।
-आप विधायक दल की बैठक खत्म, सीएम केजरीवाल के साथ राजघाट पहुंचे AAP के 53 MLA
-आप नेता सौरभ भारद्वाज का सवाल, BJP के ऑपरेशन लोटस को अरविंद केजरीवाल ने किया फेल। सारे AAP MLAs ने कहा- हम आख़िरी सांस तक केजरीवाल जी के साथ हैं। भाजपा वाले 20-20 करोड़ देकर 40 विधायकों को तोड़ना चाहते थे। इनके पास 800 करोड़ का कालाधन कहां से आया? क्या CBI-ED इसकी जांच करेगी?
-दोपहर 2 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेंगे राज्यपाल। चुनाव आयोग ने राजभवन को सीलबंद लिफाफे में भेजी झारखंड सीएम हेमंत सोरेन मामले में राय।
-बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई संबंधी याचिका पर गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, दोषियो को भी पक्षकार बनाने के आदेश, 2 हफ्ते बाद फिर सुनवाई।
-आप के कुछ और विधायक बैठक में पहुंचे। 9 विधायक अभी भी लापता। कहा जा रहा है कि 8 विधायक दिल्ली से बाहर है जबकि सत्येंद्र जैन भी बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं।
-सुबह 11 बजे अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आम आदमी पार्टी की बैठक, बैठक से पहले आप का दावा विधायकों को तोड़ने की कोशिश। नहीं बिकेंगे आप के सिपाही।
-आप नेता दिलीप पांडे का बयान, भाजपा ने 40 विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया, सभी विधायकों से संपर्क के प्रयास जारी। 
-प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। 
-नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिराने की रिहर्सल होगी। इस दौरान ट्रैफिक बंद रहेगा।
-यमुना एक्सप्रेस वे पर महंगा हुआ टोल। 
-उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र चौधरी को भाजपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। 
-PM मोदी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को रात 8 बजे संबोधित करेंगे।
-अग्निपथ स्कीम के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पति की बेवफाई से गुस्साई पत्नी ने शौहर को काटकर बना डाली बिरयानी!