Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ड्रग मामले में आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी, बगैर इजाजत नहीं छोड़ सकेंगे मुंबई

हमें फॉलो करें ड्रग मामले में आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी, बगैर इजाजत नहीं छोड़ सकेंगे मुंबई
, शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (15:30 IST)
नई दिल्ली। G-20 समिट में पीएम मोदी, RBI गर्वनर बने रहेंगे शक्तिकांत दास, आर्यन खान की जेल से रिहाई समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर... 
webdunia


03:34 PM, 29th Oct
-ड्रग मामले में आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी
-बॉम्बे हाईकोर्ट ने 5 पेज का बेल ऑर्डर जारी किया।
-1 लाख के मुचलके पर आर्यन को मिली जमानत
-हर शुक्रवार को NCB दफ्तर आना होगा।
-जांच अदालत की इजाजत के बगैर नहीं छोड़ सकेंगे मुंबई। 

03:13 PM, 29th Oct
-कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन। 
-पुनीत दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे हैं और प्रशंसकों के बीच वह 'अप्पू' नाम से मशहूर हैं।
-पुनीत ने बाल कलाकार के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका नाम कन्नड़ फिल्म जगत के सबसे अधिक कमाई कराने वाले अभिनेताओं की सूची में शुमार है।

02:11 PM, 29th Oct
-काशिफ खान का नवाब मलिक को जवाब, मैं समीर वानखेड़े को नहीं जानता
-उन्होंने कहा कि मैंने ड्रग्स पार्टी आयोजित नहीं की थी, टिकट खरीदकर क्रूज पर गया था। 
-ड्रग्स से मेरा कोई लेना देना नहीं, मैं सिगरेट भी नहीं पीता।
-काशिफ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता नवाब मलिक ऐसा क्यों कह रहे हैं?

10:11 AM, 29th Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम पहुंचे।

09:00 AM, 29th Oct
-क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
-उन्हें शुक्रवार को जेल से रिहा किया जा सकता है।

08:56 AM, 29th Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोम, इटली ग्लासगो और ब्रिटेन की यात्रा पर हैं, जहां वो 16 वें ज-20 शिखर सम्मेलन और कॉप-26 की वर्ल्ड लीडर्स समिट में भाग लेंगे।

08:54 AM, 29th Oct
-तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
-राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपए और डीजल 105.49 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
-कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.02 और 100.49 रुपए प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 105.43 और डीजल 101.59 रुपए प्रति लीटर है।

08:53 AM, 29th Oct
-भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्र की मोदी सरकार ने 3 साल का और एक्सटेंशन दे दिया है जिनका कार्यकाल 10 दिसंबर, 2021 को खत्म होने जा रहा था।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने शक्तिकांत दास को 3 साल के लिए फिर से आरबीआई गवर्नर के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में बढ़े आत्महत्या के मामले, गत वर्ष 418 लोगों ने प्रतिदिन लगाया मौत को गले