Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Live Update : भारतीय सेना ने कहा है भारत का कोई भी जवान गलवान घाटी से गायब नहीं हुआ है

Advertiesment
हमें फॉलो करें ndia China Face off
, गुरुवार, 18 जून 2020 (18:50 IST)
लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे देश में गुस्सा है। मोदी सरकार भी राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है। वहीं देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर भी शुरू हो गया है। चीन के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीन की ओर से 43 सैन्यकर्मी हताहत हुए हैं। इस घटनाक्रम से जुड़ी पल-पल की जानकारी...

- भारतीय सेना ने कहा है भारत का कोई भी जवान गलवान घाटी से गायब नहीं हुआ है।
 
- विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस और चीन के साथ होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक (RIC समिट) में रूस इस बार अध्यक्षता करेगा। RIC समिट में इस बार कोरोना महामारी पर चर्चा होगी, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विदेश मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे।
 
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम सीमावर्ती क्षेत्रों पर शांति और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के प्रति आश्वस्त रहते हैं। साथ ही साथ जैसा कि प्रधानमंत्री ने कल कहा था हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं।
-रेलवे का बड़ा फैसला, चीनी कंपनी का 471 करोड़ का ठेका रद्द
-भारत से सीमा विवाद पर चीन का रुख नरम पड़ा
-दोनों देश तनाव कम करने के पक्ष में : चीन
-CAIT की बॉलीवुड और खेलजगत के सितारों से अपील, राष्‍ट्रहित को ध्यान में रखते हुए मत करो चीनी सामानों का प्रचार।
-पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए हवलदार के. पलानी का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
-भाजपा ने लद्दाख में जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में अपने राजनीतिक कार्यक्रम, डिजिटल रैलियां 2 दिनों के लिए टालीं
-बिहार के मनेर गांव में शहीद सुनील कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
-शहीद सुनील कुमार की पत्नी ने पार्थिव शरीर को दी सलामी
-कुछ देर मेजर जनरल लेवल की बातचीत दोबारा शुरू होगी 
-गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों की ओर से बातचीत का दौर जारी
-राहुल गांधी का ट्वीट, 'चीन की हिम्मत कैसे हुई उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?'
-शहीद कर्नल संतोष बाबू को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई। 16 बिहार रेजिमेंट से जुड़े थे कर्नल संतोष।
-तेलंगाना के वीर सपूत कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू को राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भारतीय सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
-शहीद अधिकारी के पार्थिव शरीर को हाकिमपेट वायु सेना स्टेशन पर बुधवार को लाया गया जहां वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों ने संपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
-सैनिकों की छुट्टियां रद्द, पैंगॉन्ग लेक के आसपास के गांव कराए जा रहे खाली
webdunia
-कोरोना के चलते छुट्‌टी पर चल रहे ऑफिसर्स और जवानों को वापस ड्यूटी पर बुलाया गया।
-बिहार के बिहटा में हवलदार सुनील कुमार को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए थे सुनील कुमार।
-पटना एयरपोर्ट पर लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए अमर वीर जवान सुनील कुमार के पार्थिव शरीर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित की।
webdunia

-चीन सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत
-सड़क निर्माण के लिए 1500 मजदूर लेह-लद्दाख भेजे जाएंगे
-चीन सीमा पर 32 सड़कों का निर्माण होना है
-भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी को दिया कड़ा संदेश। कहा- गलवान घाटी में जो भी हुआ, वह पूर्व नियोजित और योजनाबद्ध था। 
-विदेश मंत्री ने कहा- गलवान घटनाक्रम का दोनों देशों के संबंधों पर होगा असर। 
-गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- मैं ऐसे परिवारों के सामने सिर झुकाता हूं जिन्होंने ऐसे महान नायकों से भारतीय सेना को धन्य किया है। भारत हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी रहेगा। 
-चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि हम भारत से अनुरोध करते हैं कि संघर्ष के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाए तथा अपनी अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को नियंत्रित करने का अनुरोध करता है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई। लद्दाख झड़प पर प्रधानमंत्री की ओर से आहूत डिजिटल बैठक में विभिन्न दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में चीनी कंपनी के 7 कर्मचारी Coronavirus से संक्रमित