Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

LoC : जख्म ही ज्यादा दिए हैं सीजफायर ने, पाक उड़ाता है धज्जियां

हमें फॉलो करें LoC : जख्म ही ज्यादा दिए हैं सीजफायर ने, पाक उड़ाता है धज्जियां

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (15:23 IST)
जम्मू। सीमाओं पर जारी सीजफायर 18 दिन के बाद अर्थात 25 नवंबर को अपने 16 साल पूरे करने जा रहा है। सरकारी तौर पर यह नहीं बताया गया कि यह आगे भी जारी रहेगा या नहीं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि सीजफायर खोखला ही साबित हुआ है, जिसने खुशियां कम और जख्म ज्यादा दिए हैं।
 
दरअसल, पाकिस्तान के साथ बिगड़ते रिश्तों और सीजफायर के पूरी तरह से दांव पर लग जाने के कारण इसके जारी रहने के प्रति अब शंका पैदा होने लगी है। पाकिस्तान कभी गोले बरसाकर तो कभी आतंकियों की घुसपैठ करवाकर सीजफायर की धज्जियां उड़ा रहा है, जिससे सीमांत लोगों पर हर वक्त खतरा बरकरार है।
 
औपचारिकता भर है सीजफायर : कहने को सीजफायर के 16 साल हो गए, लेकिन इस अरसे में न तो सीमावासियों को सुख और न ही सीमा की सुरक्षा में जुटे सीमा प्रहरियों को चैन नसीब हुआ। लोगों के मरने, घायल होने का सिलसिला लगातार जारी है। दोनों देशों में 25 नवंबर 2003 की मध्यरात्रि को हुआ सीजफायर महज औपचारिकता बन गया है। कभी घुस आए आतंकियों ने खून की होली खेली तो कभी पाकिस्तान ने गोलाबारी कर दिवाली की खुशियों तक को ग्रहण लगा दिया।
 
उस कश्मीर में आतंकी कैंपों पर हमलों के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने गोलाबारी की हदें पार कर दी हैं। अब तक सीमांत क्षेत्रों में गोलाबारी, आतंकी हमलों में दर्जनों लोग शहीद हुए हैं, जबकि 100 से अधिक लोग घायल होने के बाद उपचाराधीन हैं। मरने वालों में सेना, बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं। गत वर्ष सीजफायर के उल्लंघन के मामलों में राज्य में सैनिकों समेत 50 लोगों की जानें गई थी। इनमें से 16 मौतें एलओसी पर हुई।
 
सीमांत गांवों में युद्ध जैसे हालात : यह सच है कि सरहद से सटे गांवों के लोग हर दिन पाक गोलाबारी की दहशत के साए में बिता रहे हैं। लोगों का कहना है कि सीमांत गांवों में रहने वाले लोगों के लिए हर दिन युद्ध जैसे हालात हैं। सीमावासी कहते हैं कि सरहद पर शांति कायम रखने के लिए जो सीजफायर लागू हुआ था, उसे पाक रेंजरों ने नाकारा साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अरसे में जम्मू सीमा पर पाक रेंजरों ने अनगिनत गोलाबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आज भी लोग पाक गोलाबारी की दहशत में जीवन बसर कर रहे हैं।
 
इंटरनेशनल बॉर्डर तथा एलओसी पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रही है। भारी गोलीबारी के कारण सीमा से सटे स्कूलों को कई बार कई दिनों तक बंद रखा गया। हाल ही में पिछले दिनों सीमा पर बने तनाव के कारण करीब एक पखवाड़े तक स्कूल बंद रहे। इससे बच्चों की पढ़ाई की प्रभावित हुई। जम्मू संभाग के पांच जिलों में 300 से अधिक स्कूलों को बंद किया गया। प्रशासन को कई बार बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगानी पड़ीं। एलओसी के कई इलाकों में अभी भी बीसियों स्कूल बंद हैं।
 
इतना ही नहीं जब सीमा से सटे इलाकों से लोगों का सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन होता तो उन्हें स्कूलों में ही ठहराया जाता है। ऐसे में उन स्कूलों में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खामियाजा सीमांत क्षेत्रों के बच्चों को प्रभावित होने वाली पढ़ाई के रूप में भुगतना पड़ा है। 
 
पिछले कुछ समय के दौरान सीमा पर भारी गोलीबारी के कारण अकेले जम्मू जिला में ही 174 स्कूलों को प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद कर दिया था। देखा जाए तो सीजफायर तो नाम का ही है, पाकिस्तान की तरफ से बार बार उल्लंघन होता आया है। ऐसे में बच्चों के अभिभावकों को हमेशा ही यह चिंता सताती है कि उनके बच्चों का भविष्य दांव पर है। विशेषकर पिछले कुछ महीनों से सीमा पर तनाव बढ़ने से अभिभावकों की परेशानियों ज्यादा बढ़ गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीव्र हो सकता है चक्रवात 'बुलबुल', बंगाल की तरफ बढ़ने की आशंका