नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वर्तमान लोकसभा के सदस्य एच. वसंतकुमार और 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
कोविड-19 महामारी की परिस्थिति के बीच सामाजिक दूरी और संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सदन की कार्यवाही सुबह 9 बजे आरंभ हुई। सदन की बैठक आरंभ होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को 'भारतरत्न' मुखर्जी, पंडित जसराज, वसंत कुमार और 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। इसके बाद सभा ने कुछ पल मौन रखकर इन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी।
सदन में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने-अपने दायित्व निर्वाह करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओें को भी श्रद्धांजलि दी गई। फिर बिरला ने सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी। (भाषा)