Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर को बनाया और पावरफुल, NSA का दिया अधिकार

हमें फॉलो करें दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर को बनाया और पावरफुल, NSA का दिया अधिकार
, शनिवार, 24 जुलाई 2021 (11:24 IST)
मुख्य बिंदु
  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर को बनाया और पावरफुल
  • पुलिस कमिश्नर को  NSA का दिया अधिकार
  • जंतर-मंतर पर किसान संसद जारी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 18 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किसी को भी हिरासत में लेने का अधिकार दिया है। यह आदेश 15 अगस्त से पहले और ऐसे समय में जारी हुआ है जबकि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की सेंट्रल दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह नियमित आदेश है और सामान्य तौर पर इसे जारी किया जाता है।
 
पुलिस के अनुसार एनएसए के तहत अधिकारी किसी व्यक्ति को महीनों तक एहतियातन हिरासत में रख सकते हैं अगर उन्हें लगता है कि वह व्यक्ति देश की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है। नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, 1980 की धारा 2 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि 19 जुलाई से 18 अक्टूबर के दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर हिरासत में लेने की शक्ति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी बोले, कोरोना काल में भगवान बुद्ध के उपदेश और भी प्रासंगिक