महाकुंभ की भगदड़ को लेकर विपक्षी सदस्यों का लोकसभा में हंगामा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे सदन चलने देने की अपील की और कहा कि अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिए।
Uproar in Lok Sabha: कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने महाकुंभ (Maha Kumbh) में मची भगदड़ की घटना पर लोकसभा में सरकर से जवाब की मांग करते हुए सोमवार को हंगामा किया। सरकार ने कहा कि विपक्षी दल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसी भी विषय को उठा सकते हैं।
जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी : बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। कई विपक्षी सांसद आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे सदन चलने देने की अपील की और कहा कि अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिए। यदि सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए।
ALSO READ: महाकुंभ में न जाकर भी कैसे पुण्य कमा रहे हैं अनंत अंबानी, जानिए क्या है पूरी कहानी
क्या कहा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने? : इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि आज उम्मीद की गई थी कि प्रश्नकाल अच्छी तरह चलेगा। अध्यक्षजी आपने बार-बार आग्रह किया कि विपक्षी सदस्य प्रश्नकाल को बाधित नहीं करें। आप लोग (विपक्ष) सरकार से प्रश्न नहीं पूछकर सदन को बाधित कर रहे हैं, यह अच्छा नहीं है। जनता आपसे सवाल पूछेगी। मैं इसका खंडन करता हूं।
विपक्षी दलों के सदस्यों ने 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'मोदी सरकार शेम शेम' के नारे लगाए। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों का सही आंकड़ा नहीं बताया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta