Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम मंदिर को लेकर अयोध्या में अनशन पर बैठे महंत परमहंस की तबीयत बिगड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ram Temple
, सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:03 IST)
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे महंत परमहंस दास की तबीयत बिगड़ने पर रविवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अनशन पर बैठे महंत की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
 
उन्होंने बताया कि अनशन पर बैठे परमहंस की हालत बिगड़ने पर रविवार को पुलिस उन्हें उठा ले गई थी। पहले फैजाबाद में उन्हें भर्ती कराया गया। रात में हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें आनन-फानन पीजीआई लाकर भर्ती कराया।
 
पीजीआई निदेशक प्रो. राकेश कपूर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। परमहंस दास सात दिन से अनशन पर थे। उनकी मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आकर मंदिर निर्माण की घोषणा नहीं करते वह अनशन जारी रखेंगे। सोमवार उनके अनशन का आठवां दिन है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ को गढ़ में भाजपा ने दिया बड़ा झटका, पूर्णिमा वर्मा ने छोड़ी कांग्रेस