Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी-शाह की ‘एकला चलो’ नीति का महाराष्ट्र में बीजेपी ने उठाया खामियाजा

वरिष्ठ पत्रकार शिवअनुराग पटैरिया का नजरिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी-शाह की ‘एकला चलो’ नीति का महाराष्ट्र में बीजेपी ने उठाया खामियाजा
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (07:45 IST)
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा के बाद अब भाजपा में सवाल उठने लगे है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने अजित पवार के साथ गठबंधन करने पर सवाल उठा दिए है। गठबंधन में सरकार बनाने में माहिर समझी जाने वाली भाजपा की मोदी-शाह की जोड़ी महाराष्ट्र में कैसे चूक गई इसको लेकर वेबदुनिया ने महाराष्ट्र की राजनीति को लंबे अरसे से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार शिवअनुराग पटैरिया से बातचीत की।
 

बातचीत की शुरुआत करते हुए शिवअनुराग पटैरिया कहते हैं कि  महाराष्ट्र में निश्चित तौर पर मोदी और शाह की जोड़ी जो अब तक जोड़तोड़ की सियासत में माहिर समझी जाती थी वह चूक गई। शिवअनुराग पटैरिया इसके पीछे उनका अति आत्मविश्वास और अहम सबसे बड़ा कारण मानते है। वह कहते हैं  मोदी -शाह का यह अति आत्मविश्वास की हर जीत आपके हिस्से की है उनके लिए घातक साबित हुआ है। 
 
बातचीत में शिवअनुराग पटैरिया कहते हैं कि महाराष्ट्र में मोदी- शाह की हर चाल को 80 साल के शरद पवार ने जिस तरह से मात दी उसका असर आगे चलकर देश की राजनीति में भी देखने को मिलेगा। वह कहते हैं कि महाराष्ट्र में भाजपा ने सबसे बड़ी गलती दो नाव पर एक साथ सवारी करना रहा। एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार से बातचीत की तो दूसरी ओर अमित शाह ने जिस तरह रातों - रात अजित पवार को अपने खेमे में लाकर खड़ा कर दिया वह शरद पवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। 
 
webdunia
शिवअनुराग पटैरिया कहते हैं कि भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार की मजूबरी हो गई थी कि वह मोदी सरकार के प्रति अपना सॉफ्ट कॉर्नर खत्म कर सीधे मोर्च पर उतर आए। वह कहते हैं कि शरद पवार ने उस कहावत को एकदम चरितार्थ कर दिया कि हाथी कितना भी दुबला हो जाए पाड़े से मोटा होता है। 
 
वह कहते हैं कि शरद पवार महाराष्ट्र में किंगमेकर की तौर पर उभरे और उन्होंने अपनी राजनीतिक कुशलता से न केवल अपने परिवार को बचा लिया ब्लकि भाजपा के सारे सपने को तार-तार कर दिया। वह कहते हैं कि विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे अजित पवार का जिस तरह सुप्रिया सुले ने स्वागत किया वह पवार परिवार की मजबूती को दिखाता है। 
 
वेबदुनिया से बातचीत में शिवअनुराग पटैरिया महत्वपूर्ण बात कहते हैं कि भाजपा में जिस तरह पिछले पांच-छह साल में मोदी –शाह की जोड़ी ने एकला चलो की राजनीति अपनाई उसका खमियाजा महाराष्ट्र में देखने को मिला है। महाराष्ट्र में भाजपा जब संकट में घिरी तो जिन नेताओं जैसे नितिन गडकरी को सक्रिय भूमिका में नजर आना चाहिए वैसा नहीं हुआ। वह कहते हैं कि जो महाराष्ट्र संघ का उद्भव स्थल वहां पर संघ का भी सक्रिय नहीं होना भाजपा पर भारी पड़ गया। वह कहते हैं कि महाराष्ट्र में नरेंद्र मोदी – शाह ने अपने अहम  बड़ी कीमत चुकाई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल में बस दुर्घटना में 17 की मौत, 10 घायल