Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजित पवार बने महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम, 9 NCP विधायक बने मंत्री

हमें फॉलो करें ajit pawar with eknath shinde
, रविवार, 2 जुलाई 2023 (16:07 IST)
Maharashtra Political Drama : महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार सहित कई शीर्ष नेता रविवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो गए। अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पार्टी के 9 विधायकों ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।
 
पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, अदिति तटकरे और अनिल पाटिल भी शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हुए। राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
 
 
इससे पहले अजित पवार 29 विधायकों के साथ राजभवन गए थे। पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी उनके साथ थे।
 
बताया जा रहा है कि दिग्गज नेता शरद पवार अचानक हुए घटनाक्रम से नाराज हैं और उन्होंने अपने भतीजे का समर्थन नहीं किया है।
 
इस बीच भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को दावा किया कि राकांपा के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र बस हादसा : 24 शवों का हुआ सामूहिक अंतिम संस्कार, CM शिंदे ने की अनुग्रह सहायता की घोषणा