Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्‍ट्र में फिर राजनीतिक ड्रामा, मंत्रियों समेत शरद पवार से मिले अजित पवार

हमें फॉलो करें sharad pawar and  Ajit pawar
, रविवार, 16 जुलाई 2023 (14:00 IST)
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल रविवार को अपने विधायकों के साथ NCP अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे। छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, दिलीप वाल्से पाटिल और अदिति तटकरे समेत शिंदे सरकार में सभी 9 मंत्री भी शरद पवार से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले भी मौजूद।

मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज हम शरद पवार से मिले और पैर पकड़कर हमने उनसे आशीर्वाद लिया। उनसे विनती की कि हम एक साथ कैसे रहे और काम करें। इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा। पवार साहब ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
 
उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई को अजित पवार गुट के 9 नेताओं ने शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद चाचा भतीजे की लड़ाई चुनाव आयोग पहुंच गई। अजित पवार ने NCP पर अधिकार जताते हुए दावा किया था कि उनके साथ पार्टी के 40 विधायक है। इधर शरद पवार ने भी पार्टी और चुनाव चिन्ह पर दावा कर दिया।
 
14 जुलाई को शिंदे सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ। इसमें भी अजित पवार गुट के मंत्रियों को वित्त, कृषि मंत्रालय, स्वास्थ्य, खेल, खाद्य एवं नागरिक और महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की थी। 
 
इसके बाद शिवसेना (यूटीबी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया था कि भविष्य में एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित  यह निश्चित है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हटाया जाएगा।
 
2019 के बाद राजभवन में हुए 4 शपथ ग्रहण समारोह में 3 बार अजित पवार उपमुख्‍यमंत्री बने। वे फडणवीस सरकार, MVA सरकार और शिंदे सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बने।  
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 23 लोग गिरफ्तार