Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

maharashtra politics : MVA को झटका, NCP की दो फाड़, अजित पवार बोले- असली राकांपा हम, सारे विधायक हमारे साथ

हमें फॉलो करें Ajit Pawar Joins Eknath Shinde-Led Maharashtra Government
, रविवार, 2 जुलाई 2023 (17:50 IST)
Ajit Pawar Joins Eknath Shinde-Led Maharashtra Government
मुंबई। maharashtra politics : महाराष्ट्र (maharashtra) की राजनीति में एक बार दिलचस्प मोड़ आ गया है। शरद पवार ( sharad pawar) की बनाई एनसीपी को अजित पावर (ajit pawar) ने पूरी तरह से उड़ाकर एनडीए की झोली में डालकर शिंदे सरकार का हिस्सा बना दिया। अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने चाचा की गठित पार्टी पर दावा ठोकते हुए कहा कि हम ही असली एनसीपी हैं और हमारे साथ एनसीपी के सभी विधायक आए हैं। 
एनवीए को तगड़ा झटका : महाराष्ट्र का ये उलटफेर ऐसे समय हुआ जब शरद पवार पुणे में हैं। अजित पवार के इस फैसले के बाद महाविकास आघाड़ी ‘शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन’ को तगड़ा झटका लगा है। अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि राकांपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
 
भाजपा के साथ लड़ेंगे चुनाव : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने देश के विकास के लिए एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बनने का फैसला किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की।
उन्होंने राकांपा में किसी भी तरह के विभाजन से इंकार करते हुए कहा कि वे भविष्य के सभी चुनाव राकांपा के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे।
 
अजित पवार ने कहा कि (पार्टी के) सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सरकार में शामिल होने के फैसले का समर्थन किया है।
 
भाजपा के साथ सत्ता साझा करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो हम भाजपा के साथ भी जा सकते हैं। नगालैंड में भी यही हुआ।
 
उन्होंने कहा कि समग्र और व्यापक विकास को ध्यान में रखते हुए फैसला किया गया है। हमारे पास प्रशासन का व्यापक अनुभव है, हम बेहतर काम करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
 
पवार ने कहा कि मंत्रियों के विभागों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी और हम तुरंत इस पर काम करना शुरू करेंगे।
पार्टी का समर्थन नहीं : राकांपा के प्रवक्ता महेश तपासे ने रविवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में राकांपा के नौ विधायकों के शपथ लेने को पार्टी का आधिकारिक समर्थन नहीं है।
 
तपासे ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राकांपा के पार्टी कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, युवा एवं महिलाएं पार्टी के राष्ट्रीय नेता शरद पवार के साथ हैं।
 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह ‘ऑपरेशन लोटस’ का हिस्सा है और इसे राकांपा का कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है। जिन लोगों ने शपथ ली, वह उनका निजी फैसला है, राकांपा का नहीं।
 
राज्य में विधानसभा के चुनाव अगले साल होने वाले हैं। राज्य में विधानसभा की 288 सीट है।
यह राजनीतिक घटनाक्रम शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना (तब अविभाजित) के खिलाफ बगावत के एक साल बाद हुआ है, जिसके कारण महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी।
 
30 जून, 2022 को शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की, जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Politics : 2019 के बाद राजभवन में हुए 4 शपथ ग्रहण समारोह, 3 बार उपमुख्‍यमंत्री बने अजित पवार