Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

महात्मा गांधी की हस्ताक्षर वाली दुर्लभ तस्वीर 41 हजार डॉलर में नीलाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahatma Gandhi
बोस्टन , रविवार, 11 मार्च 2018 (23:26 IST)
बोस्टन। मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में एक नीलामी में 41,806 डॉलर में बिकी है। उम्मीद की जा रही है कि गांधीजी के हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर अपेक्षित राशि से चार गुना से अधिक कीमत में बिकी है।

लंदन में सितंबर 1931 में भारत के गोलमेज सम्मेलन के दूसरे सत्र के बाद यह तस्वीर ली गयी थी जिसमें फाउंटेन पैन से ‘एम के गांधी’ दस्तखत हैं। तस्वीर के पीछे की तरफ एसोसिएटिड प्रेस ऑफ ग्रेट ब्रिटेन की कॉपीराइट की दो मुहर लगी हैं और इसमें मालवीय का भी उल्लेख करते हुए इसे संग्रहित करने वालों की टिप्पणी है जिसमें तारीख लिखी है।

अमेरिकी नीलामी घर आर आर ऑक्शन के अनुसार तस्वीर उस जमाने की है, जब गांधीजी दांए अंगूठे में दर्द से पीड़ित थे और बाएं हाथ से लिखते थे। उन्होंने 8 अगस्त से 19 दिसंबर, 1931 तक ऐसा किया। शुरुआत में तस्वीर 10 हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद की जा रही थी। आरआर ऑक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंगस्टन ने कहा कि ‘हमें इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि 20वीं सदी के इस महापुरुष का प्रभाव आज भी है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमवाय में नि:शुल्क बोनमैरो ट्रांसप्लांट शुरू, सस्ती दर पर मिलेगा इलाज