Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर संसद में कूदा प्रदर्शनकारी

हमें फॉलो करें संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर संसद में कूदा प्रदर्शनकारी
, बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (13:20 IST)
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गया। घटना के बाद संसद 2 बजे तक स्‍थगित कर दी गई है।

घटना तब हुई जब सदन में कार्रवाई जारी थी और इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, सपा नेता डिंपल यादव, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी समेत कई बडे नेता मौजूद थे।  
शख्स के सदन में कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी नेता इधर उधर भागने लगे। यह मामला ऐसे समय आया है जब आज बुधवार को संसद पर हमले की 22वीं बरसी है।

दरअसल, यह अज्ञात शख्‍स अचानक से दर्शक दर्शक दीर्घा से कूदकर वहां आ पहुंचा जहां सारे नेता बैठकर चर्चा और बहस करते हैं।

राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शायद कोई प्रोटेस्‍टर आ गया था। वहीं डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी कि सरकार को सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए

webdunia
दो लोगों को पकड़ा
बताया जा रहा है कि दो शख्‍स थे जो दर्शक दीर्घा से संसद भवन में वहां कूदे जहां कार्रवाई चल रही थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बताया कि दो लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि शख्‍स ने संसद में कुछ स्‍प्रे भी किया था।

बता दें कि आज ही के दिन संसद पर 22 साल पहले हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि एक शख्‍स की पहचान हो गई है। उसका नाम अमोघ शिंदे बताया जा रहा है, जो महाराष्‍ट्र का रहने वाला है। जबकि दूसरी महिला है जो हिसार की रहने वाली है और उसका नाम नीलम बताया जा रहा है।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिम्मी मगिलिगन सेंटर में छात्रों को सिखाया सस्टेनेबल डेवलपमेंट का पाठ