Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ED के समक्ष क्यों पेश नहीं हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

Advertiesment
हमें फॉलो करें ED के समक्ष क्यों पेश नहीं हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम
, बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (11:17 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता एवं सांसद कार्ति चिदंबरम 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने में अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने इस मामले को सबसे फर्जी करार दिया।
 
तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से 52 वर्षीय सांसद को केंद्रीय एजेंसी ने इस सप्ताह यहां अपने कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जांच के सिलसिले में अपने बयान दर्ज कराने थे।
 
माना जा रहा है कि सांसद ने प्रवर्तन निदेशालय को सूचित किया है कि वह संसद का सत्र चलने के कारण व्यस्त हैं।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी के अनुसार, वेदांत समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के एक शीर्ष अधिकारी ने कार्ति और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमन को रिश्वत के रूप में 50 लाख रुपए दिए थे। प्रवर्तन निदेशालय का 2022 का यह मामला इन्हीं आरोपों से जुड़ा है।
 
कार्ति ने कहा कि मुझ पर थोपे गए मामलों की तीन श्रेणियां हैं: फर्जी, अधिक फर्जी और सबसे फर्जी। यह तीसरी श्रेणी है। इससे मेरे वकील निपटेंगे।
 
सीबीआई ने पिछले साल चिदंबरम परिवार के परिसरों पर छापा मारा था और भास्कररमन को गिरफ्तार किया था, जबकि कार्ति से पूछताछ की गई थी। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई बाजारों के सुस्त रुख से घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट