Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खरगे बोले कांग्रेस ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए, बताओ आपने क्या किया..

Advertiesment
हमें फॉलो करें mallikarjun kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (15:44 IST)
Mallikarjun Kharge in RajyaSabha : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार से सवाल किया कि कांग्रेस ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए, बताओ आपने क्या किया? ALSO READ: इस्तीफा तो छोड़िए जिम्मेदारी तक नहीं ली, प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले पर सरकार को घेरा

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार को आतंकवादी हमले रोकने में चूक और विफलता स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमले को लेकर जवाबदेही तय की जानी चाहिए, और पहलगाम हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसे इस्तीफा देना चाहिए।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि खरगे ने पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई है, बेबस रोते बच्चों ने पापा की जान गंवाई है, अश्रु भरे लाचार खड़ी बेबस नारी को देखा है, पहलगाम घाटी में हमने अपनों को मरते देखा है।
 
खरगे ने कहा कि पूरे देश और इस सदन के साथ मैं बर्बर हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं। हमने पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी, हम आज भी उनकी निंदा करते हैं और अगर यह कल भी जारी रहा, तो हम उनकी निंदा करते रहेंगे। लेकिन यहां, हम उनकी निंदा करते हैं और आप उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्ष के खिलाफ बयान देते हुए और हमने देश हित में सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने महिला अधिकारी का अपमान किया। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया। उन्हें आतंकियों की बहन बताया। भाजपा ऐसे नेताओं को कान पकड़कर बाहर करें। ALSO READ: PoK लेने वाले थे, सीजफायर क्यों किया, अखिलेश यादव ने पूछे सरकार से कई सवाल
 
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने बांग्लादेश को आजादी दिलाई। इंदिरा जी ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े दिए। आपने क्या किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल बड़ी बड़ी बातें करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ट्रंप ने सीजफायर का एलान क्यों किया? वे 29 बार सीजफायर कराने की बात कह चुके हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कावड़ियों की मौत पर मुख्‍यमंत्री सोरेन ने शोक जताया