Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं

हमें फॉलो करें J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जसरोटा/जम्मू , रविवार, 29 सितम्बर 2024 (17:08 IST)
Mallikarjun Kharge's health deteriorated : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा बेल्ट में एक जनसभा को संबोधित करते समय चक्कर आ गया। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की। चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के बाद खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता से हटने से पहले वह मरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद खरगे की हालत अब स्थिर है।
पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। खरगे कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में शहीद हुए हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक आतंकवादी मारा गया है। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया, वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा।
खरगे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते एक रैली को संबोधित करने जसरोटा पहुंचे थे। उनका उधमपुर जिले के रामनगर में एक और सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने कहा कि खरगे को चक्कर आया और उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सलाह देंगे कि वह दूसरी रैली में भाग ले सकते हैं या नहीं।

इलाज के बाद बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं : चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के बाद खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता से हटने से पहले वह मरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद खरगे की हालत अब स्थिर है।
 
रैली स्थल पर चिकित्सा सहायता मिलने के बाद खरगे ने कहा, मैं 83 साल का हूं। मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते...। उन्होंने कहा, मैं बात करना चाहता था, लेकिन चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया। कृपया मुझे माफ करें।
 
बाद में कांग्रेस पार्टी से हुए पूर्व प्रधानमंत्रियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए खरगे ने कहा, बांग्लादेश को किसने आजाद कराया? इंदिरा गांधी ने ऐसा किया। ‘जय जवान जय किसान’ का नारा हमने दिया था। पाकिस्तान को हमने हराया। लाल बहादुर शास्त्री ने उसे हराया। यह कांग्रेस है।

प्रधानमंत्री ने ली जानकारी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उपचार के बाद खरगे की हालत अब स्थिर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। (इनपुट भाषा) Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब के मुख्यमंत्री मान को अस्पताल से छुट्टी मिली, लेप्टोस्पायरोसिस से थे पीड़ित